प्रकाशित पुस्तकें: 13 कथा संग्रह, 5 कथा संकलन, 7 उपन्यास, यहीं कहीं आसपास (कविता संग्रह), हाशिये की इबारतें (आत्मकथात्मक संस्मरण), मेरे भोजपत्र (संस्मरण एवं आलेख)
पुरस्कृत पुस्तकें: अर्थान्तर, ऐलान गली जिन्दा है, ओ सोनकिसरी, कथा सतीसर को जम्मू-कश्मीर कल्चरल अकादमी का बेस्ट बुक्स एवार्ड, अपने-अपने कोणार्क, अब्बू ने कहा था को हरियाणा साहित्य अकादमी का पुरस्कार, बाकी सब खैरियत है, पोशनूल की वापसी, बदलते हालात में को मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार का पुरस्कार, कथा सतीसर को हिन्दी अकादमी, दिल्ली तथा के.के. बिड़ला फाउंडेशन, दिल्ली का व्यास सम्मान।
सम्मान: उपन्यास विधा के लिये ‘चन्द्रावती शुक्ल’ सम्मान, गद्य विधा के लिये, ‘कल्पतरू सम्मान’ हिन्दी साहित्य क्षेत्र में योगदान के लिये, ‘कल्पना चावला’ सम्मान, समग्र लेखन के लिये, ‘वाग्मणि सम्मान’ सहित अब तक विभिन्न संस्थाओ द्वारा अनेक सम्मान प्राप्त।
शोधकार्य: समस्त साहित्य विशेषकर कथा सतीसर पर 50 से अधिक शोध कार्य संपन्न। ‘पोशनूल की वापसी’ का 5 भागों में दूरदर्शन से प्रसारण, ‘शरणागत दीनार्त’ हिन्दी की 13 कालजयी कहानियों की श्रंखला में जम्मू-कश्मीर दूरदर्शन द्वारा प्रसारित एवं कई कहानियों का फिल्मांकन। ‘कथा सतीसर’ एवं ‘वितस्ता बहती है’ उपन्यासों का 13 भागों में आकाशवाणी, दिल्ली से धारावाहिक प्रसारण एवं कई कहानियाँ प्रसारित।